बुरहानपुर :अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार पुलिस की कार्यवाही 7 देशी पिस्टल की जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा

बुरहानपुर :अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार पुलिस की कार्यवाही 7 देशी पिस्टल की जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा
✍️सिटी रिपोर्टर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस को अवैध हथियार के तस्करों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 देशी पिस्टल बरामद किए हैं।
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने शनिवार पुलिस कंट्रोल रूम सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता मे खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि दिनांक 28/3/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्करो के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर उनि शिवपाल सरयाम, सउनि तारक अली, प्रआर. शादाब अली, आर. मंगल पालवी, आर. जितेन्द्र चौहान, आर गोलु खान, आर अमरसिह के साथ मुखबीर की सुचना पर ग्राम खकनार साई मंदिर के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये के दो व्यक्ति यात्री प्रतिक्षालय में बैठे दिखे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पुछते अपना नाम पहला सुभान पिता नसिया भिलाला उम्र 35 साल निवासी पांगरी दूसरी हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी पाचोरी का होना बताया आरोपियों के कब्जे 7 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 140000 की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक
144/2025 पारा 25(1-B) (a)आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।आरोपी हरदीपसिंह पिता तेहरसिंह सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी पाचोरी के विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली जिला बालाघाट में अप.क्रं. 306/2022 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट डकैती की तैयारी का प्रकरण तथा अप.क्र. 307/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी हरदीपसिंह उक्त दोनो प्रकरणों में फरार चल रहा है ।