बुरहानपुर : झूठी घोषणा ओर फर्जी योजनाओ की दुकान बनी विवाह योजना की राशि आज तक नदारद हितग्राही
कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी का आरोप

बुरहानपुर : झूठी घोषणा ओर फर्जी योजनाओ की दुकान बनी विवाह योजना की राशि आज तक नदारद हितग्राही
कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी का आरोप
✍️सिटी रिपोर्टर
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मात्र झूठी घोषणाएं ओर फर्जी योजनाओं के प्रचार कर जनता को भ्रमित कर केवल उलझाने का काम कर रही है जबकि सत्यता यह है कि इनकी किसी भी योजनाओं में कोई दम नही है ना ही इससे आम जनता को कोई लाभ मिल पा रहा है उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने सरकार की योजनाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाया है
रघुवंशी ने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना पर प्रश्न करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने एक वर्ष में राशि बढ़ाकर 3 हजार रु.करने की घोषणा की थी नए मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि राशि मे लगातार बढ़ोतरी कर इसे 3000 रु तक लाया जाएगा किन्तु आज दिनांक तक 3000 रु तो छोड़ो,बल्कि हर महीने लाखो बहनों ने नाम सूची से गायब किये जा रहे है इसका अर्थ है कि धीरे धीरे इस योजना पर भी पलीता लगने जा रहा है और दूसरी तरफ इस योजना का ढोल फालतू में पीटा जा रहा है
अजय रघुवंशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता को सरकार की किसी भी योजना में कोई लाभ नही मिल पा रहा है सम्बल योजना के हितग्राहियों की लंबी सूची आज तक लंबित पड़ी है,जिसमें कोई राशि नही डाली जा रही,इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना को लगभग 4 माह होने जा रहे है।किंतु आज भी बेटियां राशि के लिए नगर निगम के चक्कर ही काट रही है
इसके अलावा तीर्थदर्शन जैसी योजनाएं भी खटाई में पड़ी है,अत निवेदन है कि सरकार ऐसी फर्जी योजनाओं के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का काम ना करे ।