बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र बसाली गांव मे सफाई कर रहे 4 मजदूर कुएं में गिरे दो की मौत 2 घायल
बुरहानपुर में क्रेन की ग्रिल टूटने से हुआ हादसा

बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र बसाली गांव मे सफाई कर रहे 4 मजदूर कुएं में गिरे दो की मौत 2 घायल
बुरहानपुर में क्रेन की ग्रिल टूटने से हुआ हादसा
✍️ खकनार से नगीन महाजन
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के बसाली गाव में कुएं की सफाई कर रहे दो मजदूरों की क्रेन के टूटने की वजह से उसमें गिरने के बाद मौत हो गई। उनके साथ काम कर रहे दो सगे भाई भी कुएं में गिरे, जो घायल हैं। उनका उपचार चल रहा है।
इस हादसे में एक ही परिवार के तीन भाईयों में से एक की मौत हो गई, दो घायल हैं। घटना खकनार थाना क्षेत्र के बसाली गांव में शुक्रवार को हुई।
गांव के राजकिशोर चौकसे के खेत में 4 मजदूर कुएं की सफाई कर रहे थे। अचानक क्रेन की ग्रिल टूटने की वजह से चारों मजदूर उसमें गिर गए। हादसे में क्रेन मालिक बबलु नानका (30) और तातिया (18) पिता मदन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बबलु नानका क्रेन के मालिक थे और उन्हीं का ठेका भी था। दोनों बसाली गांव के रहने वाले थे। उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं।

वहीं दो भाई भोला पिता मदन (22) और करण पिता मदन (24) भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि
चारों मजदूर कुएं से मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद जब वे ऊपर नहाने के लिए आ रहे थे, तभी क्रेन की
ग्रिल टूट गई। इस मामले की जांच की जा रही है।
