बुरहानपुर

बुरहानपुर शाही जामा मस्जिद पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी पवित्र उमरा यात्रा हेतु मक्का मदीना के लिए हुए रवाना

पेश इमाम साहब के साथ एक दर्जन तीर्थयात्री भी रवाना।

बुरहानपुर शाही जामा मस्जिद पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी पवित्र उमरा यात्रा हेतु मक्का मदीना के लिए हुए रवाना

पेश इमाम साहब के साथ एक दर्जन तीर्थयात्री भी रवाना।

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी सहित एक दर्जन तीर्थयात्री पवित्र उमरा यात्रा हेतु मक्का मदीना के लिए रवाना हुए हैं । विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम तेलंगाना स्टेट के हैदराबाद से अपने एक पुराने मित्र नैमतुल्लाह साहब के साथ हैदराबाद के एक निजी टूर से पवित्र उमरा के लिए रवाना हुए हैं वहीं पीएचई विभाग बुरहानपुर के सेवानिवृत अधिकारी शकील खान,मोहसिन कुरेशी,अब्दुल हमीद अब्दुल रशीद अचार वाले शहीद सहित लगभग 11 लोग बुरहानपुर के एक निजी टूर के माध्यम से पवित्र उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। हाजियों की सेवा के लिए काम करने वाली प्राचीन संस्था अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज बुरहानपुर के सरपरस्त एवं शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतवल्ली हज़रत तिलत तमजीद बाबा मियां, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल, पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला हज कमिटी रियाज उल हक अंसारी, हज वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा, सचिव अब्दुल रजाक सिद्दीकी, इकबाल अंसारी आईना, हाजी अनीस अंसारी सहित इष्ट मित्रों ने पवित्र उमरा यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों की सफल यात्रा की कामना की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!