बुरहानपुर

बुरहानपुर : मैक्रो विजन अकेडमी के होनहार छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में की 30 वीं रैंक की हासिल बने टॉपर

आल इंडिया रैंक (AIR) 30 वीं रैंक पाई है

बुरहानपुर : मैक्रो विजन अकेडमी के होनहार छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में की 30 वीं रैंक की हासिल बने टॉपर

आल इंडिया रैंक (AIR) 30 वीं रैंक पाई है

 

✍️ स्टाफ रिपोर्टर

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के मैक्रो विजन अकेडमी के होनहार छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में टॉप किया है उन्होंने आल इंडिया रैंक (AIR) 30 वीं रैंक पाई है जबकि मध्यप्रदेश में टॉपर बन गए है दरअसल माजिद हुसैन की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत माता-पिता का सहयोग और मेक्रो विज़न एकेडमी के सर्वश्रेष्ठ तथा अनुभवी IIT Faculty का मार्गदर्शन रहा है अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए माजिद ने कहा की यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है मेरे माता-पिता सहित शिक्षकों ने मुझे हर कदम पर प्रोत्साहित किया है उनकी बदौलत ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं

होनहार छात्र माजिद हुसैन की माता प्रोफेसर है तो पिता सिविल इंजीनियर हैं माता पिता ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की है वो बेटे की इस कामियाबी से गौरान्वित हैं परिजन काफी खुश हैं उनकी माता ने कहा कि हमने हमेशा अपने बेटे का हौसला बढ़ाया और उसे हर संभव सहयोग दिया यही वजह है कि उसने मेहनत और लगन ने आज यह सफलता हासिल की है

 

अब माजिद का अगला लक्ष्य IIT JEE ADVANCED 2025 में भी देशभर में टॉप करना है वह अपनी सफलता को और ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं माजिद हुसैन की इस उपलब्धि से बुरहानपुर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन हुआ है उनकी सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं विद्यार्थियों को संदेश दूंगा कि वह मेहनत पूरी करें फोकस पूरी तरह पढ़ाई पर रहे हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!