बुरहानपुर में गुजरी वाली मस्जिद कमेटी को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने दोनों पक्षों के 10-10 लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज

बुरहानपुर में गुजरी वाली मस्जिद कमेटी को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने दोनों पक्षों के 10-10 लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के पुलिस थाना गणपति नाका क्षेत्र के लोहार मंडी क्षेत्र स्थित गुजरी वाली मस्जिद की कमेटी के संचालन को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा विवाद हो गया था इस विवाद में 13 लोग घायल हो गए थे जांच के बाद गणपति नाका थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की है पुलिस ने दोनों पक्षों के 10-10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है
शनिवार को आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया एक पक्ष का आरोप है कि इस्माइल खान समेत 10 लोगों ने 2:30 बजे नमाज के बाद ईंटों और मुक्कों से हमला किया और कहा कि मस्जिद कमेटी सिर्फ हमारी चलेगी वहीं दूसरे पक्ष ने मोहम्मद शरीफ और उसके साथियों पर मस्जिद की व्यवस्था को लेकर विवाद और मारपीट का आरोप लगाया है
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी वार्ड क्रमांक 26, गुजरी वाली मस्जिद के सामने लोहार मंडी क्षेत्र के निवासी हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।