खंडवा से बुरहानपुर की और तेज रफ़्तार से आ रही बस इंदौर-इच्छापुर हाईवे असीरगढ़ के पास ओवरटेक करते टकराई
नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू ने घायलों को अपने वाहन से बुरहानपुर जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा

खंडवा से बुरहानपुर की और तेज रफ़्तार से आ रही बस इंदौर-इच्छापुर हाईवे असीरगढ़ के पास ओवरटेक करते टकराई
नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू ने घायलों को अपने वाहन से बुरहानपुर जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा
✍️ स्टाफ रिपोर्टर
बुरहानपुर सोमवार को खंडवा से बुरहानपुर की ओर तेज रफ़्तार से आ रही बस बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर असीरगढ़ के पास दोपहर करीब 12:45 बजे एक यात्री बस ट्राले को ओवरटेक करते वक्त जाम से टकरा गई हादसे में 5 यात्री घायल हो गए हलकी किसी को गंभीर चोट नहीं आई सूचना पर पास ही मौजूद नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू मौके पर पहुंचीं और घायलों को अपनी निजी वाहन से बुरहानपुर जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा
निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले के अनुसार बस ट्राले को ओवरटेक करने के प्रयास में उससे टकरा गई टक्कर से बस के आगे के कांच भी टूट गए हादसा नेपा फाटा खोडियार माता मंदिर और असीरगढ़ गांव के बीच हुआ प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है
हादसे के समय नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू असीरगढ़ मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पहुंचीं और घायल यात्रियों को अपने वाहन से बुरहानपुर के जिला अस्पताल भेजा बाद में 108 एम्बुलेंस भी पहुंची लेकिन तब तक घायलों को अस्पताल पंहुचा या जा चुका था
घायल यात्री रूखसार आसिफ ने बताया कि बस चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था रफ्तार इतनी थी कि बच्चे सीट से गिर रहे थे यात्रियों ने टोका भी लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया और असीरगढ़ के पास ट्राले से टकरा गई
घायलों में शेख नदीम वीरेंद्र कॉलोनी, बुरहानपुर अकबरी बानो, वसीउल्ला, रूखसार आसिफ निवासी महाराष्ट्र और ममता बाई ग्राम लोनी शामिल हैं सभी का इलाज बुरहानपुर के जिला अस्पताल बुरहानपुर में चल रहा है ।