भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : मप्र पंचायत परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सिंह राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों को किया नमन

मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मंत्री प्रहलाद पटेल का जताया आभार

भोपाल : मप्र पंचायत परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सिंह राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों को किया नमन

मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मंत्री प्रहलाद पटेल का जताया आभार

भोपाल | मध्य प्रदेश पंचायत परिषद की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सिंह राठौड़ ने प्रदेशभर के 23011 पंचायत एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी एकजुटता और समर्पण से इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया है। यह हमारी पंचायत व्यवस्था की सशक्त एकता और जनसेवा के प्रति आपकी निष्ठा का प्रतीक है।

श्रीमती प्रितिसिंह राठौड़ ने बताया कि हम प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे सरपंच भाइयों के खातों में 50 हजार रूपये की स्वेच्छा अनुदान राशि
प्रदान कर उनके सम्मान और अधिकारों में अभूतपूर्व वृद्धि की है। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों को अनेक नए अधिकार देकर स्थानीय स्वशासन को और सशक्त बनाया है ।

 

प्रीति सिंह राठौड़ ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री एवं मंत्री ने पुनः 24, 25 और 26 नवंबर को बैठक के लिए आमंत्रित किया है, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं और सुझावों पर निरंतर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि यह बैठक पंचायतों के उज्जवल भविष्य और ग्रामीण विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगी ।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे एकजुट रहकर जनता की सेवा और पंचायत सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य करते रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!