बुरहानपुर : निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने सी सी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
तीन चरणों में 19 सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत

बुरहानपुर : निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने सी सी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
तीन चरणों में 19 सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए स्वीकृत
बुरहानपुर: नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर अतुल पटेल ने अमरावती रोड से शिकारपुरा गेट तक डामरीकरण, तिलक चौराहा से सीमेंट-कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

यह सड़क के निर्माण कार्य से नागरिकों को इस रोड़ के बनने से सुगम यातायात और साफ सुथरे मार्ग मिलेगा
निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा निर्माण कार्य प्रारंभ करने पर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए

शहर की सडकों पर दूसरे फेस में डामरीकरण करने का कार्य शुरू हो गया है। अमरावती रोड से शिकारपुरा गेट तक डामरीकरण और तिलक चौराहा से शिकारपुरा तक सीसी रोड बनाया जा रहा हैं। जिसका लागत 1.95 करोड़ है जिसका तिलक चौराहा से कार्य का शुभारंभ हो गया है।
दूसरे फेस में अब शेष सडकों पर डामरीकरण सहित सीसी रोड बनाए जा रहे हैं। जल्द ही शहरवासियों को जर्जर सडकों और गड्ढों से मुक्ति मिल जाएगी।
सडक निर्माण शुरू होने के बाद गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निगम अफसरों ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव पार्षद अजय बालापुरकर,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक यंत्री अशोक पाटिल गोपाल महाजन ,सुमित वारूड़े मोहम्मद अजहर साजिद चौधरी नदिम खान मोहम्मद कलीम आदि उपस्थित थे




