भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : डायल-100 नहीं, डायल-112 से पुलिस पहुंचेगी आपके पास

अब रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा |

भोपाल : डायल-100 नहीं, डायल-112 से पुलिस पहुंचेगी आपके पास

अब रिस्पांस टाइम 20-25 से घटकर 15-20 मिनट रहेगा |

भोपाल : यूरोपीय देशों की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान 100 की जगह डायल 112 से होनी नई एफआरबी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे इमरजेंसी में लोग अलग-अलग नंबर याद रखने के झंझट से बचेंगे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यह सिस्टम पहले ही लागू हो चुका है। राज्य में नई एफआरबी सेवा शुरू होने के बाद भी यदि कोई 100 नंबर डायल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में लैंड होगी। वहां से जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी वा फायर ब्रिगेड की कॉल भी डायवर्ट की जा सकेगी गौरतलब है कि रोज 5.81% मामलों में एफआरवी मौके पर पहुंच रही है।

*1200 नई FRV से कम होगा रिस्पॉन्स टाइम*

प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है। इससे न सिर्फ पुराने वाहनों की नए वाहन आएंगे, बल्कि एक आरबी की संख्य भी 200 बढ़ जाएगी। इससे इमरजेंसी में लोगों तक पुलिस की पहुंच पहले से तेज होगी। मौजूद 1000 एफआरवी को मौके पर पहुंचने में 30 मिनट तक लग जाते हैं। नई व्यवस्था में शहरी इलाकों में यह समय 15 मिनट से भी जन्म हा ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 20-25 मिनट से घटाकर 15-20 मिनट किया जाएगा।

*31 से थम सकती हैं FRV*

प्रदेश में एफआरवी सेवा उधारी में चल रही है। पिछले 5 महीने से कंपनी को भुगतान नहीं हुआ है। पुराने ऑपरेटर भारत विकास हुए (बीवीजी) ने सरकार को 50 करोड़ रुपए का भुगतान करने का रिमाइंडर भेजा है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि बिना भुगतान और एक्सटेंशन के आगे वाहन संचालन संभव नहीं होगा। अगर 31 मार्च तक कोई फैसला नहीं हुआ, तो डायल-100 के पहिए पूरी तरह धम सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!