
बुरहानपुर विधायक श्रीमति अर्चना चिटनीस द्वारा नगर परिषद शाहपुर को प्लास्टीक मुक्त बनाने की पहल की गई
बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद में हुआ आज कार्यक्रम
✍️शाहपुर से रियाज़ शाह की रिपोर्ट
बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधि, सभी समाज के अध्यक्ष प्रतिनिधियों ने दिया सहयोग का भरोसा दिया है ।
नगर परिषद शाहपुर में परिषद सभाकक्ष में विधायक श्रीमति अर्चना चिटनीस द्वारा को नगर परिषद सभाकक्ष में शहर को प्लास्टीक मुक्त बनाने के संबंध मे बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, सभी समाज के अध्यक्ष प्रतिनिधियों, व्यापारी एवं नागरिक शामील हुए तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से नो प्लास्टिक को लेकर जागरुकता पर्यावरण ही नहीं मानव जीवन के लिए भी खतरा है प्लास्टिक के सम्बन्ध में शोर्ट फिल्म दिखाई गई ।
बैठक में विधायक श्रीमति अर्चना चिटनीस द्वारा प्लास्टीक के नुकसान पर चर्चा की गई तथा उससे होने वाले दुष्परिनामो से अवगत कराया गया तथा इस संबंध में बैठक सभाकक्ष में उपस्थित जनप्रतिधियों एवं नागरिकों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा की प्लास्टिक मुक्त करने के लिये हमे अपने घर से ही प्रथम शुरूवात करना होगी तभी हमारा शहर पुर्णतः प्लास्टीक मुक्त होगा।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र तिवारी द्वारा सभी समाजजनों के अध्यक्षों से अनुरोध किया की विवाह समारोह में प्लास्टीक के ग्लास, कटोरी, डीस्पोजल, पत्तल के बजाय पारंपारिक बर्तनों तथा पाॅलीथीन से बनी थैलियों के बजाय कपडे की थैलियों का उपयोग करने कर पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान द्वारा सभाकक्ष में उपस्थित सभी महानुभवों को अवगत कराया गया की प्रदेश में पाॅलिथिन के उपयोग पर रोक लगाने और पर्यावरण की रक्षा के लिये व सिंगल युज प्लास्टीक के उपयोग नही करने के संबंध में चर्चा की गई तथा सिंगल युज प्लास्टीक का उपयोग किया जाने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत दंड का प्रावधान होकर पाॅलिथिन का उपयोग करने पर राषि 20,000 रूपये से राषि रू 1,00,000/- तक का जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है।
उक्त बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र तिवारी, पार्षदगण बंडु देशमुख, विनोद चैधरी, कैलाश असेरकर, जब्बार खां, अरूण चैधरी, शे. ताजुद्दीन, पवन बडोले, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु हांडगे, पुर्व अध्यक्ष रामभाउ सोनवणे, रामभाउ लांडे, जनप्रतिनिधिगण प्रविण टेंभुर्णे, काशीनाथ डांबरे, जे.के.महाजन, कृष्णा महाजन, आकाश राखोंडे, राजु सोहले, सुषांतसिंह दिक्षीत, विजय राठौर, कमलेष महाजन, अनिल कुलकर्णी, रवि जैन, रोन्द्र सोहले, विठ्ठल किरोचे तथा समस्त नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।




