बुरहानपुर :अर्चना चिटनिस की ग्रामीण विकास को मिली बड़ी सौगात
5 सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु 1.25 करोड़ की मिली स्वीकृति

*बुरहानपुर :अर्चना चिटनिस की ग्रामीण विकास को मिली बड़ी सौगात
5 सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु 1.25 करोड़ की मिली स्वीकृति
बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत् प्रयासों का परिणाम स्वरूप बुरहानपुर विधानसभा के ग्रामीण विकास को मिली बड़ी सौगात मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1.25 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलादसिंह पटेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम अड़गांव, चिंचाला, मालवीर, लोनी एवं बंभाड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25-25 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। निर्माण कार्यों को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूरा करने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। संबंधित ग्राम पंचायत ही निर्माण कार्य करवाएगी। सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी। इन सामुदायिक भवनों से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्यक्रम, सरकारी बैठकों, महिला-स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों, युवाओं के प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक आयोजनों जैसी अनेक गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित, सुदृढ़ और स्थायी स्थल उपलब्ध होगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने इस स्वीकृति के लिए विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आगामी समय में अन्य ग्रामों में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु लगातार प्रयत्नशील हूं।




